परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
साल्ट-प्रथम समझौता (सन् 1974 को अमरीका और सोवियत संघ के बीच दस वर्षीय 'अणु आयुध परिसीमन समझौता' हुआ जिसे 31 मार्च, 1976 को लागू किया गया। इसमें दोनों के 150 किलो टन से अधिक भूमिगत आणविक परीक्षणों पर रोक तथा प्रक्षेपास्त्रों की नयी सीमा तय करने की व्यवस्था की गयी। शांतिपूर्ण कार्यों के लिए विस्फोट पर इसमें कोई रोक id नहीं लगायी गयी।