JNCU Midterm Exam 2022

JNCU SC Collage Ballia Midterm Exam Time Table जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

पत्रांक- जे०एन०सी०यू० / सा0प्र0 / 2804 / 2022

दिनांक: 15 नवम्बर, 2022

सेवा में,

01. निदेशक शैक्षणिक, विश्वविद्यालय परिसर । 02. प्राचार्य / प्राचार्या । समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया।

विषयः- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.) 2020 में निहित प्राविधानों के आलोक में स्नातक – प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा परास्नातक– प्रथम सेमेस्टर की मिड-टर्म परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय / महोदया,

में कृपया उपर्युक्त विषयानुक्रम में सूच्य है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.) 2020 में निहित प्राविधानों के आलोक में स्नातक – प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा परास्नातक – प्रथम सेमेस्टर की मिड-टर्म परीक्षाएँ दिनांक: 20 नवम्बर 2022 से 05 दिसम्बर, 2022 तक समस्त महाविद्यालयों द्वारा अपने-अपने महाविद्यालयों में सम्पादित करायी जायेंगी | मिड-टर्म परीक्षा (सतत आंतरिक मूल्यांकन) का स्वरूप निम्नवत् होगाः01. सतत आंतरिक मूल्यांकन से सम्बन्धित प्रत्येक विषयवार 25% अंक निर्धारित है, जिनका विभाजन इस प्रकार सुनिश्चित किया गया है :

● 5% अंक छात्र की सापेक्षिक उपस्थिति से सम्बन्धित होंगे।

● 5% अंक छात्र को प्रदान किये जाने वाले असाइनमेन्ट एवं असाइनमेन्ट प्रजेन्टेशन से सम्बन्धित होंगे।

● 15% अंक छात्र के मिड सेमेस्टर क्लास टेस्ट से सम्बन्धित होंगे।

● मिड-टर्म परीक्षा से सम्बन्धित क्लास टेस्ट के उपरान्त मूल्यांकनोपरान्त उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय को प्राप्त करायी जानी हैं।

● मिड-टर्म परीक्षा के प्राप्तांकों का समेकित सब्मिशन (पूर्णांक 25 मे से) विश्वविद्यालय पोर्टल पर करते हुए अंकों की हार्ड कॉपी प्रत्येक दशा में 10 दिसम्बर, 2022 तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाना है।

BA BSC BCOM JNCU Midterm Exam 2022

कृपया तदनुक्रम में उपरोक्तानुसार समयार्न्तगत अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

भवदीय ल (एस०एल०पाल) कुलसचिव

प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषितः

  1.  माननीय कुलपति महोदया।
  2.  प्रभारी वेबसाइट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने तथा तदनुक्रम में अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु ।
  3. सम्बन्धित पत्रावली । कुलसचिव

पता: – शहीद स्मारक, निकट सुरहा ताल, जिला- बलिया, उ0प्र0 पिन कोड:- 277001

JNCU SC Collage Ballia Midterm Exam Time Table 2022

Jananayak Chandrashekhar University, Ballia say affiliate mahavidyalaya satish Chand mahavidyalaya ke mid term per time tables kardiya hai hmm nichd yoga timetable Co up takes up

Downlad PDF

Address:- Saheed Smarak, Near Surha Taal, Dist-Ballia, U.P. Pin Code-277001 Website:-www.jncu.ac.in E-mail :- jncuballia@gmail.com

Leave a Comment